पुलिस-एसएफआई में हाथापाई

By: Mar 3rd, 2018 12:20 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र हित की मांगों को लेकर एसएफआई ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। एसएफआई ने आंदोलन का आगाज परिसर में धरना-प्रदर्शन कर किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई हुई। यह हाथापाई उस समय हुई, जब कार्यकर्ता मांगों को लेकर विवि कुलपति से उनके कार्यालय में जाकर मिलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने छात्रों को कुलपति कार्यालय के भीतर जाने से रोकने के लिए बल का प्रयोग किया गया, जिस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई के बाद गुस्साए छात्रों ने विवि कुलपति के कार्यलय के बाहर तीन घंटे तक लगातार धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन एसएफआई राज्य इकाई के आह्वान पर शिमला शहर की कालेज इकाइयों ने भी किया। पुलिस ने वीसी आफिस का गेट बंद कर दिया था और भारी पुलिस बल गेट पर तैनात किया गया था। पुलिस ने छात्रों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने वीसी आफिस के बाहर ही दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया और सरकार एवं विवि प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली परिसर में आर्ट्स ब्लॉक से निकाली गई, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन कुलपति कार्यालय के बाहर किया गया। एसएफआई ने प्रदेश सरकार से स्थायी वीसी की नियुक्ति और डीएस की जल्द नियुक्ति की मांग की। एसएफआई का आरोप है की हिमाचल सरकार को बने हुए दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार वीसी की नियुक्ति नहीं कर पाई है। विवि का अहम प्रशासनिक पद भी खाली पड़ा है। एसएफआई अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने आरोप लगाया कि रूसा को लेकर भाजपा ने भी पांव पीछे खींच लिए हैं। एसएफआई ने प्रदेश सरकार से रूसा की वापसी की मांग के साथ ही प्रदेश सरकार से छात्र संघ चुनावों की  जल्द बहाली और रूसा जल्द खत्म करने की मांग की। एसएफआई ने विवि में पीएचडी में हो रही धांधली की जांच करवाने और दस महीने में पीएचडी पूरी करवाने वाले गाइड और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग भी एसएफआई ने सरकार से की है। एसएफआई सचिव अनिल नेगी ने कहा की जल्द मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो प्रदेश विश्वविद्यालय सहित कालेजों में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

छात्रों की मांगें

एससीए चुनाव बहाल किए जाएं,  रूसा के तहत रि-इवैल्यूएशन की सुविधा, रूसा के तहत हर सेमेस्टर की रि-अपीयर  परीक्षाएं साल में दो बार करवाई जाएं, रूसा के तहत सभी महाविद्यालयों में सेंट्रल शेड्यूल लागू किया जाए, सेमेस्टर सिस्टम खत्म किया जाए, सेमेस्टर सिस्टम खत्म किया जाए और रूसा के तहत छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App