प्याज और लहसुन को संजीवनी, बागबान खुश

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

कुल्लू  – जिला कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बुधवार रात्रि से ही जिला भर में बारिश का क्रम जारी है और गुरुवार को भी सुबह से बारिश होती रही। जिला भर में हो रही बारिश नकदी फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। जिला भर में हुई बारिश मटर, लहसुन और प्याज की नकदी के लिए काफी फायदेमंद है। नकदी फसलों के लिए समय पर हो रही बारिश से किसानों को फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जिला कुल्लू के प्रगतिशील किसानों ठाकुर दास, प्रकाश चंद, मनोज ठाकुर, प्रकाश, राम नाथ सहित अन्य किसानों की मानें तो बारिश से जिला भर में इस वर्ष उन्हें प्याज, लहसुन सहित मटर की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। उधर घाटी के बागबानों की मानें तो बारिश से सेब, नाशपाती की भी बंपर फसल होने की उम्मीद जगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App