प्रेस कक्ष में खुले एटीएम

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

नाहन —सिरमौर प्रेस क्लब नाहन की बैठक क्लब के प्रधान एसपी जैरथ की अध्यक्षता में स्थानीय परिधि गृह में हुई, जिसमें प्रस्ताव पास किया गया कि क्लब की सदस्यता गैर पत्रकार को भी एसोसिएट सदस्य के रूप में दी जा सकगी, जिसके लिए पंजीकरण फीस 2500 रुपए रखी गई है। इसके अलावा प्रतिमाह सदस्यता के रूप में 300 रुपए रखा गया है, मगर यदि कोई सदस्य पूरे साल की सदस्यता एकमुश्त देना चाहता है तो वह तीन हजार रुपए दे सकता है। प्रेस भवन अब लगभग तैयार हो गया है और यह फैसला लिया गया है कि इसमें बिजली व पानी के कनेक्शन लगने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री को इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह भी फैसला लिया गया कि जिन पत्रकारों ने अभी तक इस वर्ष का प्रतिमाह के आधार पर चंदा नहीं दिया वह एक सप्ताह के भीतर चंदा कैशियर के पास जमा करवा दें वरना उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है। बैठक में खेद प्रकट किया गया कि कुछ पत्रकार अपने व्हाट्स ऐप पर रात के समय प्रेस क्लब के बारे में फजूल के मैसेज भेजते रहते हैं उन्हें हिदायत दी गई है ऐसा नहीं करें जो सिद्धांतों के विरुद्ध है। अगर उन्होंने कोई संदेश प्रसारित करना ही है तो वे अपनी निजी समस्या बारे अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं, मगर इस तरह प्रेस क्लब के बारे कोई संदेश नहीं भेजें। प्रेस क्लब में एटीएम खोलने बारे भी बात की गई, जिसके लिए उपायुक्त सिरमौर से बात करने का फैसला लिया गया, ताकि वह किसी बैंक अधिकारी से बात कर वहां एटीएम खोलने के लिए बात कर सकें जिससे प्रेस क्लब को प्रतिमाह आय का साधन बन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App