फातरू में टूरिस्ट की मौज-मस्ती

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

पतलीकूहल  —घाटी के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी के बाद देश के कोने-कोने से आए सैलानियों का जमघट मनाली की सोलंग वैली में लगने लगा है। यहां के बर्फ से सराबोर हुए फातरू स्थल पर सैलानी बर्फ में अठखेलियां करने में मशरूफ हैं। सोलंग रोप-वे के माध्यम से सैलानी बर्फ से ढकी ढलान फातरू में बर्फ का नजारा ले कर वहां के दृश्य अपने कैमरों में कैद करके खुशी से झूम कर इस पल को यादगार पल बना रहे हैं। घाटी में तीन दिन पहले मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से सैलानियों का रुख मनाली की तरफ बढ़ने लगा है। मार्च महीने के दूसरे पखवाड़े में जिस तरह से पर्यटकों की आवाजाही जारी है, उससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को बढि़या कमाई करने का अवसर मिल रहा है। क्योंकि पिछले चार महीनों में घाटी के पर्यटन स्थल बर्फबारी न होने से सूने रहे और पर्यटक भी मनाली में बर्फबारी का इंतजार करते रहे हैं, लेकिन बर्फबारी न होने से देश के कोने-कोने से आने वाला सैलानी बर्फ के दीदार को तरसता रहा। इस वर्ष मार्च महीने में ही मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने से लोग हिमाचल के पर्यटन स्थलों की झलक पाने के लिए तत्पर हैं। पिछले तीन दिनों से जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है, उससे यहां पर हिमाच्छादित पहाडि़यों का नजारा सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है। दिल्ली से आए एक गु्रप लीडर आशुतोष व उनके साथियों ने बताया कि मनाली में वे मात्र बर्फबारी के गिरने का इंतजार करते हैं और उस दृश्य को कैमरे व मोबाइल में कैद करते हैं।  बर्फबारी के बाद मौसम के खुशगवार होने से यहां के पहाड़ बर्फ की चादर से चांदी की तरह चमक उठें हैं, वहीं  घाटी के फलदार बागानों में फूलों की बहार से यह नजारा और भी मनमोहक बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App