फिर लटका अविश्वास प्रस्ताव

By: Mar 20th, 2018 12:02 am

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने नहीं दी इजाजत

नई दिल्ली  – लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बावजूद अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के हंगामे के कारण सोमवार को दूसरे दिन भी इसे सदन के समक्ष पेश नहीं किया जा सका और कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में बैनर और प्लेकार्ड लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए तथा नारेबाजी करने लगे। इसी बीच, अध्यक्ष ने वाईएसआर कांग्रेस के वाईवी सुब्बा रेड्डी, तेलुगुदेशम पार्टी के थोटा नरसिम्हम और जयदेव गल्ला की ओर से अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने की सूचना दी। श्रीमती महाजन ने कहा कि वह यह नोटिस सदन के समक्ष रखने के लिए बाध्य हैं, लेकिन जब तक सदन में व्यवस्था नहीं होगी वह प्रस्ताव के समर्थन के लिए जरूरी 50 सदस्यों की गिनती नहीं कर सकती हैं, ताकि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने पर फैसला कर सकें। अध्यक्ष के इतना कहते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, वाम दल, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी-अपनी सीटों से खड़े होकर शोर मचाने लगे। अध्यक्ष की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और भारी हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देख उन्होंने कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। सदन में शुक्रवार को भी यही नजारा था। श्रीमती महाजन ने सदन में व्यवस्था न होने का हवाला देकर अविश्वास प्रस्ताव की नोटिसों को सदन में रखने में असमर्थता जाहिर की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App