फुलकारी सूट महिलाओं-युवतियों की पहली पसंद

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम धर्मशाला के गांधी शिल्प बाजार में लोगों की खूब उमड़ रही भीड़

धर्मशाला – नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे गांधी शिल्प बाजार में मध्य प्रदेश भोपाल की कलाकार खुशनुमा के हाथों से बनाई गई ज्वेलरी युवतियों और महिलाओं को खूब आकर्षित कर रही है। भोपाल की खुशनुमा और हर्षी दोनों ही बहनों ने शौकिया तौर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे अधिक रुचि बनने पर अब पिछले 10 सालों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का ही कार्य कर रही हैं। खुशनुमा और हर्षी हिमाचल धर्मशाला में प्रदर्शनी लगाने से पहले आंध्र-प्रदेश विजयवाड़ा, ग्वालियर, मुंबई व दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में प्रदशर्नियां लगा चुकी  हैं। खुशनुमा ने अपने स्टाल में ब्लैक मैटल, मीनाकाली, मोतियों के स्टॉन, ऑक्सडाइज ज्वेलरी सहित विभिन्न ज्वेलरी सजाई हुई है। उन्होंने कहा कि हर मोती को अपने हाथों से जोड़कर तैयार कर रही हैं। धर्मशाला में प्रदर्शनी को उन्होंने बेहतर अनुभव बताया है। हालांकि अधिक लोगों द्वारा खरीददारी न करने का मलाल भी उन्हें भी सता रहा है। इसके अलावा गांधी हस्तशिल्प बाजार में पंजाब होशियारपुर के फुलकारी सूटों की भी खूब दिवानगी देखने को मिल रही है। साथ ही देश भर से आए हुए विभिन्न हस्तकारीगरों के हाथों से तैयार किए गए सजावटी सामान को भी लोग अधिक मात्रा में पसंद कर रहे हैं। सहारनपुर का फर्नीचर भी लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के तत्त्वावधान में यह मेला 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले में पंजादरी बनारस की साडि़यां, जम्मू-कश्मीर की पश्मीना शाल व पेपरमेशी, होशियारपुर पंजाब से फुलकारी सूट एवं मैसूर का वुडनग्लो एवं वुडकार्विंग, सहारनपुर का लकड़ी का फर्नीचर, इंदौर का लेदर शिल्प, गुजरात के पर्स और बैग, पश्चिम बंगाल की साड़ी, राजस्थान की पेंटिंग, मधुवनी पेंटिंग बिहार, उत्तर प्रदेश के लखनवी सूट, कोल्हापुर की चप्पल एवं गोवा का क्रोशिया क्राफ्ट, कुल्लू की शाल व चंबा का रूमाल एवं धार का बाघ प्रिंट इत्यादि शिल्पों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन एवं बिक्री खूब हो रही है। मेले में सूटों, घर में साजो-सजा के सामान ओर फर्नीचर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही कुल्लू के सिड्डू और राज्यस्थानी लजीज व्यंजन भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App