फेक न्यूज से निपटने को गूगल लगाएगा 300 मिलियन डालर

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

ऑनलाइन फेक न्यूज से निपटने के लिए कंपनियां लगातार कोशिश करने की बात कर रही हैं, लेकिन कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा। गूगल ने एक नई पहल की है, जिसके तहत कंपनी ने कहा है कि वह इसके लिए 300 मिलियन डालर लगाएगी। इसका मकसद न्यूज पब्लिशर्स से मिलकर गलत जानकारियोड्ड को इंटरनेट से हटाना और फेक न्यूज को रोकना है। गूगल ने कहा है कि कंपनी अपने सिस्टम को इस तरह से ट्रेन कर रही है कि वह सही खबरों की पहचान करके असली और सटीक सर्च रिजल्ट दिखा सके। उदाहरण के तौर पर हाल ही में गूगल ने टेस्टिंग के मकसद से यू-ट्यूब में ब्रेकिंग न्यूज का सेक्शन ऐड किया है। गूगल ने एक नया प्रोग्राम सब्सक्राइब विद गूगल लांच किया है। इसके तहत यूजर्स के लिए ऑनलाइन न्यूज साइट को सब्सक्राइब करना आसान होगा। यूजर्स इन न्यूज वेबसाइट्स को इन न्यूज पेज से ही सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें ऑप्शन भी दिया जाएगा। फिलहाल सब्सक्त्राइब का ऑप्शन न्यूयार्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट और यूएसए सहित कुछ और भी न्यूज वेबसाइट के साथ दिया जाएगा। हालांकि आने वाले समय में कंपनी इसे दूसरे पब्लिशर्स के लिए भी जारी करेगी। सर्च इंजन गूगल ऑनलाइन न्यूज टूल्स पर भी निवेश करने की तैयारी में है। गूगल ने इस 300 मिलियन डालर को अगले तीन साल तक निवेश करने का टारगेट तय किया है और इसका मकसद फेक न्यूज और गलत जानकारियों से निपटना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App