फोरलेन के मारों को राहत

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

धर्मपुर – ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा फोरलेन प्रभावितों को पुनः बसाने व शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए स्कूल रोड के बाद अब धर्मपुर-सुबाथू रोड पर रेलवे की भूमि को प्रदेश सरकार को हस्तांतरित करने व उक्त जगह पर शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए प्रोपोजल तैयार की है, ताकि धर्मपुर में फोरलेन प्रभावित अपना कारोबार दोबारा से चला सके। धर्मपुर-सुबाथू रोड पर रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर जल्द कार्रवाई करने बारे ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा प्रोपोजल तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी गई है, जिसके बाद वहां से कुछ एक कागजात पूरे करने बारे ग्राम पंचायत को कहा गया है। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक हाई-वे को फोरलेन में तबदील करने की प्रक्रिया तेजी से चली हुई है। फोरलेन बनने के कारण धर्मपुर पंचायत के अंतर्गत के पंचायत भवन सहित अन्य कई सरकारी कार्यालयों व दुकानों पर बुलडोजर का पीला पंजा चला था। वहीं , दुकानों के टूट जाने से कई कारोबारी प्रभावित हुए थे और धर्मपुर में अन्य जगह दुकानें न मिलने से उनकी रोजी-रोटी पर भी मुश्किल आने लगी थी व कई कारोबारी आज तक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर धर्मपुर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण नेशनल हाई-वे व अन्य जगहों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं, जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, जिसको देखते हुए पंचायत द्वारा यह करने का कदम उठाया है। वहीं, धर्मपुर ग्राम पंचायत प्रधान  ओम प्रकाश पंवर ने बताया कि प्र्रदेश सरकार को प्रोपोजल भेज दी गई। कुछ एक कागजात मांगे गए हैं, जो कि जल्द राजस्व विभाग से लेकर भेज दिए जाएंगे

17 बीघा भूमि पड़ी है खाली

बता दें कि धर्मपुर-सुबाथू रोड पर रेलवे विभाग के कब्जे में प्रदेश सरकार की 17 बीघा भूमि है। रेलवे के कब्जे वाली भूमि पिछले काफ ी वर्षों से बेकार पड़ी है, लेकिन इस बेकार पड़ी 17 भूमि से ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा पांच बीघा भूमि प्रदेश सरकार को हस्तांतरित कर उक्त जगह पर शॉपिंग कांप्लेक्स व पार्किंग बनाने की प्रोपोजल प्रदेश सरकार को भेजी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App