बंगाणा कालेज में एक करोड़ का स्टेडियम  

By: Mar 20th, 2018 12:10 am

बंगाणा —ग्र्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु तथा मत्स्य पालन विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा कालेज में एक करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  कालेज में एक माह के भीतर विद्यार्थियों को कैंटीन की सुविधा मिले इस बारे अधिकारियों को जल्द टैंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश के महाविद्यालयों में एनसीसी की सुविधा का विस्तारीकरण होगा तथा बंगाणा कालेज के छात्रों को यह सुविधा मिले इस दिशा में भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। बंगाणा कालेज का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने को लेकर उन्होने कहा कि पहले भी इस कालेज का नामकरण उनके नाम पर किया गया था, लेकिन राजनीति के चलते कालेज से अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को हटा दिया था। उन्होने कहा कि अब कालेज का नामकरण पुनः अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर आज राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के आठवें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा ग्रहण करते हुए देश के एक अच्छे व अनुशासित नागरिक बनने के साथ-साथ देश व समाज के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षण संस्थानों में बेहतर आधारभूत ढांचा व सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं की संख्यात्मक दृष्टि से वृद्धि जरूर हुई है लेकिन प्रदेश में छात्रों की संख्या में लगातार कमी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विस्तारीकरण के नाम पर जगह-जगह संस्थान तो खोल दिए लेकिन विद्यार्थीयों के लिए आधारभूत ढ़ांचे के साथ-साथ अध्यापकों की कोई व्यवस्था नहीं की गई। परिणाम स्वरूप प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक स्तर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षण संस्थानों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न कौशलों व व्यवसायों में दक्ष बनाने के लिए कालेज शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी हुनरमंद बन स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बन सकें। वीरेंद्र कंवर ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने बजट में विद्यार्थी वन योजना को प्रारंभ करने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से जहां विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थी वन वाटिका स्थापित करने को प्रेरित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कालेज के अधूरे पड़े कार्यों को आगामी छह माह के भीतर पूरा किया जाएगा।  वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी एच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इससे पहले ग्र्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे कालेज विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. अश्वनी कुमार ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यातिथि का स्वागत किया। कालेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज ईकाई ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र ग्र्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री को सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव धीमान, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, महिला आयोग की सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य इंदुबाला, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री चरणजीत शर्मा, कैप्टन प्रीतम, विजय शर्मा, पीटीए प्रधान राम सिंह, सुरेंद्र हटली, मदन, सतीश, रिंकू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान कालेज के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App