बजे्रश्वरी मंदिर में 10 हजार ने भरी हाजिरी

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

कांगड़ा —माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में सोमवार को दूसरे नवरात्र पर करीब 10 हजार भक्तों ने माथा टेका व पूजा-अर्चना की। रविवार को पहले नवरात्र पर यहां मां के भक्तों ने दो लाख 83 हजार  546 रुपए नकद, 12 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना व 420 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मां के दर पर अर्पित की। मां के भक्त जयकारे लगाते हुए माता के दरबार पर पहुंच रहे हैं, जिन भक्तों की मनोकामना पूरी हुई, वे दंडवत प्रणाम करते हुए माता के दर माथा टेकने आ रहे हैं। मां बज्रेश्वरी देवी को अपनी कुलजा देवी मानने वाले पीले वस्त्र धारण कर आए भक्त अपने नौनिहालों के मुंडन की रस्में भी यहां अदा कर रहे हैं।  मां के भक्तों का स्वागत यहां मंदिर के गेट के भीतर शहनाइयों के साथ किया जा रहा है। मां के भक्त मंदिर के भीतर लांगुरिया गीत गाकर मां को रिझाने में लगे हुए हैं। मंदिर प्रशासन ने भी यहां श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। भक्तों के लिए चलाई गई निःशुल्क मुद्रिका बस का भी लाभ मां के भक्त भरपूर उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App