बजौरा गोसदन को 15 लाख 

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

कुल्लू —उपायुक्त यूनुस ने कहा है कि कुल्लू जिला में बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गठित स्पर्श सोसायटी के माध्यम से ब्लॉक व जिला स्तर पर गोसदनों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। बजौरा के निकट बनाए जा रहे मास्टर गोसदन के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस गोसदन के विभिन्न कार्यों के लिए अभी तक लगभग 15 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है। इसके निर्माण व संचालन में क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाया गया है। सोमवार को इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजौरा के गोसदन के लिए चिन्हित भूमि की तारबंदी की जा रही है तथा शैडों का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गाय-बैल, बछड़ों और बीमार पशुओं के लिए अलग-अलग शैड बनाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर पांच लाइटें स्थापित कर दी जाएगी। पशुओं की देखभाल के लिए पंचायतों के माध्यम से चार लोग तैनात किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन विभाग के चिकित्सक व फार्मासिस्ट नियमित रूप से गोसदन में जाकर पशुओं का चैकअप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 17 पंचायतों की चार उपसमितियां भी बनाई गई हैं, जो बारी-बारी से गोसदन का संचालन करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों के जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी स्वयं भी इस क्षेत्र का दौरा करेंगे और गौसदन के निर्माण के लिए श्रमदान करेंगे।  बैठक में एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. आरएल संदल, डा. धीमान, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, कृषि उपनिदेशक आरसी भारद्वाज अन्य अधिकारी और विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भी महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App