बस से होगी केलांग-किलाड़ मार्ग की इंस्पेक्शन

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

बीआरओ और एचआरटीसी के कर्मी आज करेंगे दौरा, 140 किलोमीटर रूट की होगी परख

कुल्लू – जनजातीय क्षेत्र केलांग-किलाड़ के बीच भी दो दिनों के भीतर लोगों को बस सेवा मिलने वाली है। मार्ग से बर्फ हटाई गई है। मौसम ने साथ दिया तो रविवार से रुटीन में इस रूट पर बस सेवा शुरू होगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि शनिवार को बीआरओ के कर्मचारियों के साथ बस द्वारा मार्ग की इंस्पेक्शन की जा रही है। उन्होंने बताया इंस्पेक्शन में मार्ग बस चलने योग्य पाया गया तो रविवार से रूटीन में सेवा सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बस रूट 140 किलोमीटर है। उन्होंने बताया पांगी के भी मात्र दो बस रूटों को छोड़कर सभी बस रूट बहाल कर दिए हैं। वहीं, लाहुल में केलांग खंगसर, केलांग-दारचा, केलांग-उदयपुर वाया त्रिलोकीनाथ, उदयपुर-सलग्रां, उदयपुर-तिंदी, उदयपुर-छालिंग के बीच बस सेवा बहाल हो गई है। केलांग-चोखंग, केलांग-नैनगाहर मार्ग पर अभी बर्फ जमी है। ऐसे में इन रूटों पर बस सेवा बहाल होने को समय लगेगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही मार्ग से खुलने से रिपोर्ट निगम प्रबंधन को आएगी तुरंत रूट पर बस चलाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App