बाइला मंदिर में मिली पाषाण प्रतिमाएं

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

संगड़ाह – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कायणूं के बाइला मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान ग्रामीणों को सैकड़ों साल पुरानी प्रतीत होने वाली नौ पाषाण प्रतिमाएं मिलीं। बाइला मंदिर में पहले से मौजूद दस प्रतिमाओं की निर्माण शैली से कुछ नई पाषाण मूर्तियां बखूबी मेल खाती दिखाई देती हैं। मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मूर्तियों के अलावा चार नई बावडि़यां भी मिली हैं, जिनमें से केवल एक में पानी मौजूद है। हाल ही में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए की गई खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों को ग्रामीणों द्वारा फिलहाल यहां मौजूद स्नान कुंड परिसर में रखा गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार  25 मार्च को रामनवमीं के दिन इन्हें मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मूर्तियों को देखकर इनके सैकड़ों साल पुराने होने का अनुमान लगाया जा रहा है, हालांकि इस बारे पुरातत्व विभाग अथवा किसी विशेषज्ञ द्वारा अभी तक खोजबीन किया जाना शेष है। देवता में आस्था रखने वाले गांव कायणू, कशलोग, लुधियाना व दुबोली आदि के बुजुर्गों के अनुसार बाइला महाराज के कुंड में केवल पुजारी ही स्नान कर सकता है। लोक कथा के अनुसार देवताओं की हिमालय यात्रा के दौरान बाइला देवता को इस गांव में विश्राम के दौरान नींद आ गई थी तथा काफिला आगे निकल जाने पर उन्होंने छह माह तक यहीं विश्राम किया था। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कायणू की कुछ पाषाण प्रतिमाएं जहां अजंता, एलोरा की मूर्तियों से मेल खाती हैं, वहीं देवता की मुख्य प्रतिमा भगवान विष्णु से मेल खाती दिखाई देती हैं। ग्रामीणों के अनुसार अन्य डेढ़ दर्जन मूर्तियां बाइला देवता के साथ हिमालय की यात्रा पर गए देवी-देवताओं की है। पुजारी रामानंद यहां नियमित पूजा-अर्चना करते हैं। संगड़ाह से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का तीन किलोमीटर रास्ता पैदल होने के चलते यहां बहुत ज्यादा श्रद्धालु नहीं पहुंचते। फिलहाल इस मंदिर में मौजूद प्रतिमाओं की कार्बन डेटिंग अथवा आयु जानने के लिए वैज्ञानिक परीक्षण होना है। जिला भाषा अधिकारी सिरमौर अनिल हारटा ने इस बारे बात किए जाने पर बताया किए वह एक-दो दिन में स्वयं मंदिर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा किए इस मंदिर की प्रतिमाओं के पंजीकरण अथवा आगामी शोध के लिए इनकी तस्वीरें व वीडियो फुटेज पुरातत्व विभाग को भेजी जाएगी। बहरहाल बाइला मंदिर में मिली पाषाण प्रतिमाएं क्षेत्र में चर्चा में है तथा काफी लोग इन मूर्तियों के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App