बायोमीट्रिक से हमारी हाजिरी क्यों

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

चंबा में कालेज प्रवक्ताओं ने किया विरोध,नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा

चंबा- हिमाचल राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ की चंबा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के प्रधान प्रो. लक्ष्मण पठानिया ने की। बैठक में महाविद्यालय अध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुद्मों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए। इकाई के सचिव डा. महिंद्र सलारिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर किसी प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति के प्रस्ताव की कड़ी निंदा की गई। उन्होंने कहा कि जब हर विभाग का निदेशक उसी विभाग के कैडर का व्यक्ति होता है तो उच्च शिक्षा के निदेशक पद पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों। इसके इलावा महाविद्यालय अध्यापकों के लिए आधार आधारित बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी लगवाने के निर्णय की भी कड़ी आलोचना की गई, क्योंकि महाविद्यालय के प्राध्यापकों का कार्य समय व कार्ययोजना अन्य विभागों के कर्मचारियों से अलग है। परीक्षा व पै्रक्टिकल के दौरान कार्य समय से हटकर काम करना पड़ता है, शोध कार्य करना पड़ता है व राजपत्रित अधिकारी का दर्जा हासिल है। महाविद्यालय अध्यापकों की जायज मांगों को तो पूरा नहीं किया जा रहा है, बल्कि दमनकारी नीतियां थोपी जा रही हैं ।  बैठक में तीन अप्रैल 2018 को एआईएफयूसीटीओ के तत्त्वावधान में दिल्ली में आयोजित होने वाले धरने को लेकर भी चर्चा की गई। संघ ने बैठक में पारित प्रस्तावों को कालेज प्राचार्य के माध्यम से कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किए।  इस मौके पर डा. हेमंत, डा. मनीष, डा. चमन, प्रो. राकेश राठौर, प्रो. अविनाश, प्रो. अनित, प्रो. आशीष, डा. संतोष, प्रो. बेबी, प्रो. शेल्ली, प्रो. पल्लवी, प्रो. विकास व डा. तेज सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App