बारियां-दानोघाट सड़क होगी चकाचक

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र की बारियां-अल्यौण-दानोघाट 13 किलोमीटर सड़क के दिन बहुरेंगे और अब पूरी तरह से यह सड़क पक्की बनेगी। 13 किलोमीटर इस मार्ग के निर्माण के लिए लोनिवि नालागढ़ मंडल ने इसकी 9.60 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को मंजूरी के लिए भेज दी है और इसकी स्वीकृति मिलते ही इस कच्चे मार्ग को पूरी तरह से पक्का बना दिया जाएगा। इस मार्ग पर अल्यौण खडड में 24 मीटर स्पैन का एक नया ब्रिज भी बनाया जाएगा। नालागढ़ से बारियां स्थित वात्सल्य ग्राम तक तीन किलोमीटर मार्ग को लोनिवि विभाग द्वारा कच्चे से पक्का बना दिया गया है और इससे आगे शेष 13 किलोमीटर मार्ग को पक्का बनाने के लिए डीपीआर बना दी गई है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को पिछले कई सालों से खस्ताहाल सड़क से हो रही परेशानी से निजात मिलने वाली है। नाबार्ड के तहत जहां यह मुक मल मार्ग पूरी तरह से पक्का बनाया जाएगा, वहीं 24 मीटर स्पैन का एक ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि यह मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त बन सके। इस मार्ग के पक्का बन जाने से क्षेत्र की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। बताया जाता है कि जब से यह मार्ग बना है, तब से इसकी नाबार्ड के माध्यम से करवाए गए करीब दो किलोमीटर का ही काम हुआ और विभाग ने एक किलोमीटर मार्ग पक्का बना दिया है। आगे का 13 किलोमीटर कच्चा मार्ग होने के कारण लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है और खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए जहां मार्ग पक्का किया जाएगा, वहीं लोनिवि द्वारा इस मार्ग पर एक 24 मीटर स्पैन का पुल भी निर्मित होगा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए इसे चकाचक एवं पक्का बनाएगा, जिससे ग्रामीणों की समस्या का भी स्थाई समाधान होगा। लोनिवि नालागढ़ मंडल के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा इस सड़क के 13 किलोमीटर मार्ग को पक्का बनाने व एक ब्रिज का निर्माण करवाने के लिए 9.60 करोड़ की डीपीआर तैयार करके इसे मंजूरी के लिए नाबार्ड को भेजा गया है, जहां से इसकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रौसेस का कार्य आरंभ हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App