बाल झड़ने पर 31 हजार जुर्माना

By: Mar 24th, 2018 12:02 am

कर्नाटक की राजधानी बंगलूर में एक महिला को सलून में हेयर स्मूदनिंग कराना महंगा पड़ गया। उनके बाल झड़ गए। महिला ने सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी और जयनगर सलून के खिलाफ मामला दर्ज कराया और 15 लाख रुपए मुआवजा मांगा। शहर की एक उपभोक्ता अदालत ने पिछले सप्ताह महिला के पक्ष में निर्णय देते हुए सलून को 31 हजार रुपए जुर्माना देने के लिए कहा। हालांकि कोर्ट ने कंपनी के खिलाफ मामला खारिज कर दिया। सूत्रों ने बताया कि विल्सन गार्डेन की रहने वाली निशा बटाविया ने दो अक्तूबर, 2016 को सलून में हेयर स्मूदनिंग कराया था। निशा ने दावा किया कि उसी दिन उनके बाल रूखे हो गए। तीन दिन के अंदर ही उनके बाल बड़ी मात्रा में टूटने लगे। निशा दोबारा सलून गईं और अपनी परेशानी बताई। सलून के स्टाफ ने वादा किया कि इस बार उनका बेहतर ट्रीटमेंट होगा। 17 अक्तूबर 2016 को एक प्रोडक्ट कंपनी की एक हेयर स्पेशलिस्ट आईं और उन्होंने निशा के बालों की जांच की।  इसके बाद निशा ने बंगलूर की एक उपभोक्ता अदालत में मामला दर्ज कराया। करीब 15 महीने तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने सलून पर 31 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App