बास्केटबाल मैदान को 15 लाख

By: Mar 25th, 2018 12:10 am

कुल्लू —महाविद्यालय कुल्लू में सृजन उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच अपनाने और जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करके उसके लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की है। शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह ‘सृजन’ के समापन अवसर पर गोविंद सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ युवा जीवन में किसी भी चुनौती से आसानी से मुकाबला कर सकते हैं।   उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार करेगी तथा इसके लिए एक मजबूत ढांचा खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत व परंपराओं को भी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि इनसे ही विश्व में हमारी अलग पहचान है। गोविंद सिंह ने कहा कि कुल्लू कालेज में विद्यार्थियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कालेज के बास्केटबाल मैदान के लिए 15 लाख और कबड्डी मैदान के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर वन मंत्री ने दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह (सृजन) की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले वन मंत्री ने महाविद्यालय की कम्प्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया। समारोह में कालेज प्रधानाचार्य डा. नंद लाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, युवराज बौद्ध, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App