बिगड़ा मौसम, लौट आई सर्दी

By: Mar 22nd, 2018 12:09 am

अचानक बदले मिजाज से लोग फिर गर्म कपड़े निकालने को मजबूर

शिमला— हिमाचल प्रदेश में बुधवार का दिन कई क्षेत्रों में लोगों के लिए राहत भरा रहा, तो वहीं कई क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि की वजह से सेब बागबान मायूस नजर आए। बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम सुबह से ही खराब रहा। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हुई तो मध्यम व निचले इलाकों में भारी ओलावृष्टि भी हुई। मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर मौसम में ठंडक पैदा हो गई है। लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कल्पा में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई, जबकि डलहौजी में सबसे ज्यादा 17.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही नारकंडा में 8.0 व कुफरी में 9.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहुल-स्पीति, केलांग, डलहौजी, कुल्लू, किन्नौर की ऊंची पहाडि़यों में भी ताजा हिमपात हुआ है। हिमपात के बाद प्रदेश भर की ऊंची पहाडि़यां सफेद चादर से ढक गई हैं। बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 9.3, सुंदरनगर 14.6, भुंतर 12.5, कल्पा 2.8, धर्मशाला 11.9, ऊना 15.2, नाहन 11.9, केलांग 0.9, पालमपुर 12.0, सोलन 10.0, मनाली 4.8, कांगड़ा 13.7, मंडी 9.0, बिलासपुर 15.9, चंबा 13.0, डलहौजी 5.7 तथा कुफरी में 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शिमला का अधिकतम तापमान 14.6, सुंदरनगर 20.5, भुंतर 10.4, कल्पा 10.2, धर्मशाला 20.8, ऊना 26.8, नाहन 23.5, सोलन 20.5, कांगड़ा 14.7, बिलासपुर 25.3, हमीरपुर 22.4, चंबा 17.8, डलहौजी का 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।   इसके अलावा बुधवार को शिमला में 3.0 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 20.0, भुंतर में 5.0, कल्पा में 6.0, धर्मशाला में  9.0, ऊना में  5.0, सोलन में 1.4, मनाली में 8.6, कांगड़ा में 3.0, बिलासपुर में 1.0, हमीरपुर में 1.0, चंबा  में  10.0  तथा डलहौजी में  17.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। इसके अलावा चायल में 4.0, रिकांगपिओ में 3.0, कुफरी में 9.0, नारकंडा में 8.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App