बिजली कटों से सुजानपुर परेशान

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

 

बार-बार आने-जाने से झेलनी पड़ रही दिक्कतें, छात्र भी टेंशन में

सुजानपुर  – सुजानपुर शहर में लगातार लग रहे विद्युत कट से इलाकावासी परेशान हैं। बिजली के बार-बार जाने का सबसे बड़ा खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षाएं सिर पर होने के चलते बिजली गुल होना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। आए दिन बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बोर्ड की मानें, तो विद्युत सप्लाई ठप का कारण सब-स्टेशन में आई तकनीकी खराबी है, जिसे अब पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि सब-स्टेशन में तकनीकी खराबी एक-दो दिन पहले हुई है, लेकिन बिजली गुल होने की समस्या बहुत पहले से चली आ रही है। बिजली प्रभावित वार्ड नंबर एक, दो और नौ में सबसे ज्यादा कट लग रहे हैं। स्थानीय लोगों में व्यापार मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, राज्य प्रतिनिधि व्यापार मंडल विनोद ठाकुर, राकेश कुमार, मनजीत जम्वाल, रमेश चंद, सुधीर कुमार, सतीश महाजन व कमलनयन शर्मा आदि ने बताया कि विद्युत समस्या परेशानी में डाल रही है। दिन में पांच-छह बार बिजली गुल होना आम बात हुई है। परीक्षाओं के चलते छात्र वर्ग को इस समस्या से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने कहा है कि शीघ्र इस समस्या का हल नहीं किया गया, तो इस संबंध में बोर्ड कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में एसडीओ हेमराज ठाकुर ने बताया कि वार्ड नंबर दो में विद्युत तारों के ऊपर वृक्ष गिर गया था। इस कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई है। अन्य वार्डों में विद्युत सप्लाई ठप होने का कारण सब-स्टेशन में तकनीकी खराबी है, जिसे अब सही कर दिया गया है। लोगों को असुविधा न हो इसका विभाग पूरा ख्याल रखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App