बिना परमिशन काट दिए 129 पेड़

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

सोलन – सोलन में अवैध कटान का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है। मात्र एक माह में अवैध कटान का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। शिल्ली गांव में एक व्यक्ति ने कीवी का बगीचा लगाए जाने के नाम पर 129 वृक्षों पर कुल्हाड़ी चला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किसी ने वन विभाग को शिकायत दी थी कि शिल्ली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन पर स्थित दर्जनों हरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी चला दी है। बीते कई दिनों से यहां पर वृक्षों के कटान का कार्य जारी था।  स्थानीय किसान द्वारा कीवी का बागीचा लगाने के  लिए यह वृक्ष काटे गए हैं। गुरुवार तक सभी वृक्षों के कटान का कार्य पूरा हो चुका था। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुरुवार को देर रात तक वृक्षों की गणना का कार्य चलता रहा। वन विभाग की तरफ से इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है। शुक्रवार को एसएचओ सोलन सदर रवि झालटा सहित कई पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया है कि शिल्ली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के पास केवल 46 वृक्षों को काटे जाने की अनुमति थी। बिना अनुमति के 129 वृक्ष मौके पर काट दिए गए हैं। सोलन शहर के समीप शिल्ली में निजी जमीन से 129 वृक्षों को बिना अनुमति के काट दिया गया। काटे गए वृक्षों में 97 चीड़, 22 तूनी तथा दस कोकाट के पेड़  शामिल हैं। डीएफओ आरएस. जसवाल का कहना है कि विभाग ने शिल्ली गांव में काटी गई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी सोलन मोहित चावला का कहना है कि विभाग द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App