बेटा नहीं…मौत की खबर आई

By: Mar 21st, 2018 12:10 am

 धर्मशाला —पिछले चार सालों से बेटे के घर आने की राह ताक रहे बुजुर्ग माता-पिता की आस मंगलवार को समाप्त हो गई। ईराक के मौसुल में जून 2014 में बंदी बनाए गए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा करने के बाद परिजन शोक में डूब गए। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती पास्सू गांव के अमन भी इन्हीं में से एक थे, जिनकी सकुशल वतन वापसी की आस उनके परिजन लगाए बैठे थे।  टीवी चैनलों पर विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद इन परिजनों के पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई। अमन की मौत की खबर की पुष्टि होने के बाद सगे-संबंधी भी उनके घर पर एकत्रित होना शुरू हो गए। घर में माता वीना देवी, पिता रमेश और दादी तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान वह अपने बेटे अमन की उस जिद को ही कोस रहे थे, जो कि पैसे कमाने के लिए बाहरी मुल्क जाने की करता था। अमन कुमार  पहले चंडीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, लेकिन कंपनी में कम पगार के चलते नौकरी छोड़ घर आ गए। घर आने के बाद अमन ने जेसीबी आपरेटर का काम किया। अमन के पिता रमेश ने बताया कि अमन विदेश जाकर पैसे कमाने की बात कहता था। रमेश खुद सेना से सेवानिवृत्त हैं तथा घर में साधन संपन्न होने के चलते वह अमन को यहां ही काम करने की सलाह देते थे। दादी तारा देवी तथा माता बीना देवी ने कहा कि उन्होंने भी यही कहा था कि विदेश जाने से कोई फायदा नहीं है।  परिवार वालों की बात को न मानकर अमन सितंबर 2013 में ईराक के लिए रवाना हुआ था। आखिरी बार 14 जून, 2014 को अंतिम बार अमन से संपर्क हुआ था, इस दौरान उन्होंने अपने बड़े भाई रमन को फोन किया था। इस दिन अमन ने अपने बड़े भाई को बताया था कि ईराक में हालात खराब हैं तथा गोलीबारी हो रही है। जिस पर बड़े भाई ने उसको बाहर न निकलने की सलाह दी थी। इसके अगले दिन भी अमन से बात हुई तथा उसने बताया था कि उनको किसी दूसरे जगह ले जाया जा रहा है तथा खाने-पीने के लिए भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके बाद कोई भी संपर्क अमन से नहीं हो पाया। इस दौरान ईराक में मिले शवों की पहचान के लिए परिजनों के दिसंबर 2017 में डीएनए सैंपल लिया गया था। इसके बाद मंगलवार को विदेश मंत्री के बयान के बाद परिजनों की आस पूरी तरह से टूट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App