बैकडोर एंट्री ही करनी है तो चयन आयोग बंद करें

By: Mar 14th, 2018 12:18 am

ऊना —हिमाचल प्रदेश में पीटीए, पैरा और एसएमसी की तरह बैकडोर एंट्री ही करनी है तो अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अथवा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सेवा आयोग को बंद कर देना चाहिए। यह बात बेरोजगार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बेरोजगार संघ की ऊना के पंजावर में हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी भर्तियां नियमों के अंतर्गत चयन बोर्ड और हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से की जाती हैं। इसमें चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए भी बेरोजगार साथी को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन पीटीए और एसएमसी के रूप में हजारों भर्तियों में सभी नियमों को दरकिनार कर चुनिंदा लोगों को शामिल करने का सबसे बड़ा बैक डोर एंट्री घोटाला हिमाचल प्रदेश में हुआ है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा एसएमसी अध्यापकों के लिए नीति बनाने की घोषणा के विरोध में पूरे प्रदेश में बेरोजगार संगठनों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पीटीए और एसएमसी अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पीटीए और एसएमसी प्रधानों को अधिकृत कर साक्षात्कार लिए गए हैं। अधिकांश जगह 10वीं  और 12वीं से भी कम पढ़े-लिखे पीटीए और एसएमसी प्रधानों द्वारा साक्षात्कार लेकर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी के पद भरे गए जो आज प्रदेश में शिक्षाविदों और प्रबुद्ध समाज के लिए यह प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह की बैक डोर एंट्री से प्रशिक्षित बेरोजगार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पूर्व सरकार पीटीए के लिए नीति बनाने से पहले सत्ता से बाहर हो गई और अब वर्तमान सरकार एसएमसी अध्यापकों के लिए नीति बनाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि पीटीए और एसएमसी  के रूप में बिना रोस्टर के हुई भर्तियों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के बेरोजगारों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द प्रदेश में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अनुपातिक बैकलॉग के पदों को नहीं भरा गया तो न्यायालय में लड़ाई के साथ-साथ सड़कों पर उतर कर सरकार की संविधान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा। बैठक में  प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जयराम, ऊना से अलका चौधरी, जसविंदर, प्रीति, पल्लवी, सुखविंदर, रिपन कुमार के साथ सोलन से निर्मल, विकास, जगदीश कुमार, पूनम और अनूप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App