भुनाड़ में परखी मरीजों की सेहत

By: Mar 18th, 2018 12:10 am

चंबा —जम्मू और कश्मीर के माश्का स्थित सेवा-दो पावर प्रोजेक्ट की ओर से एनएचपीसी की सीएसआर योजना के तहत भुनाड़ गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सेवा- दो पावर प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक राजन कुमार ने किया। शिविर के दौरान 350 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों को दवाइयां भी फ्री दी गईं। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा सामान्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  के छह सदस्यों ने स्वास्थ्य की जांच की। महाप्रबंधक राजन कुमार ने कहा कि एनएचपीसी प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास के प्रति कृत संकल्प हैं। इसके तहत सीएसआर योजना के तहत समय- समय पर सामाजिक सरोकार की विभिन्न गतिविधियां चलती रहती हैं। शिविर का भुनाड़, खिलग्राम व भनेड़ के अलावा जे एंड के खड्डी, देवसल और करडोह गांव के लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर मुख्य अभियंता लखमी चंद के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों समेत काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App