भूकंप-बाढ़ आने से पहले आएगा अलर्ट

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर – सतलुज नदी पर बिलासपुर और मंडी जिला की सीमा पर बने एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में नदी के प्रवाह के संबंध में अधिकारियों को एसएमएस अलर्ट करेगा। प्रबंधन ने यह सुविधा परियोजना में पहले से ही चालू कर दी है। यह देश के अत्याधुनिक हाइड्रो पावर स्टेशनों में से एक हाइड्रो पावर स्टेशन है। परियोजना के पीआरओ प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि परियोजना द्वारा जुलाई 2015 से सफलतापूर्वक विद्युत उत्पादन किया जा रहा है तथा उत्तर भारत के सात राज्यों में हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जा रही है। मुख्य बांध की सुरक्षा, निगरानी व बेहतर रखरखाव के लिए अत्याधुनिक तकनीक वाले उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। भूकंपी माप, मौसम व बाढ़ की भविष्यवाणी, डाउनस्ट्रीम रिवर में जल प्रवाह को मापने के लिए अद्यतन उपकरण लगाए गए हैं। मानसून ऋतु के अलावा कम बारिश वाले मौसम में डाउनस्ट्रीम रिवर में पर्याप्त जल प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक समय ऑनलाइन निरंतर प्रवाह माप और न्यूनतम 15 प्रतिशत नदी बहाव को माप के लिए डाटा लॉगिंग डिवाइस एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्थापित किया गया है। नदी के प्रवाह के संबंध में संबंधित अधिकारियों को एसएमएस अलर्ट की सुविधा पहले से ही चल रही है। परियोजना की शुरुआत से एनटीपीसी पर्यावरण, पारिस्थितिक  और सामुदायिक विकास के पहलुओं के प्रति भी प्रतिबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App