मंडी के अभय का गेट में तीसरा रैंक

By: Mar 18th, 2018 12:04 am

मंडी, लड़भड़ोल— मन में कुछ करने की लग्न हो तो मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य प्राप्त करने में विकट परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत से राहें आसान हो जाती है। ऐसी ही मिसाल कायम की है मंडी के सनयारड़ी के रहने बाले अभय शर्मा पुत्र स्व. हुताशन शर्मा ने। अभय ने ग्रेजुएट एप्टीच्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट, 2018 में देश में तीसरा रैंक हासिल किया है। साथ ही वह हिमाचल में प्रथम रैंक पर रहे हैं। करसोग के मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद उनका चयन एनआईटी हमीरपुर में हुआ था, जहां से उन्होंने कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री, 2017 में प्राप्त की। इसी वर्ष उन्होंने ऑल इंडिया गेट दिया, जिसमें उन्हें देश में 551वां रैंक हासिल हुआ। उसके पश्चात उन्होंने दिल्ली जाकर एक वर्ष गेट की कोचिंग ली तथा गेट-2018 में ऑल इंडिया तीसरा रैंक हासिल कर नया इतिहास रचा। गेट का आयोजन देश भर के डिग्रीधारक इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्हें आगे उच्च शिक्षा के लिए देश भर में एनआईटी व आईआईटी में एमटैक में प्रवेश मिलता है तथा जो पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें भी रैंक व मैरिट के आधार पर अवसर मिलता है। अभय शर्मा की इच्छा पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन में नौकरी करने की है। अभय शर्मा ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके शिक्षकों व उनकी मां की प्रेरणा है, जिन्होंने बचपन में पिता की मृत्यु के पश्चात आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वर्तमान में बैजनाथ सिविल हास्पिटल में कार्यरत उनकी मां नूतन शर्मा वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत है। अपने बेटे की कामयाबी को लेकर वह उत्साहित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App