मदद सेवा ट्रस्ट अन्य संगठनों के साथ लड़ेगा बिटिया की लड़ाई

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

शिमला – कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में कोई खास प्रगति न होने पर विभिन्न संगठन आवाज उठाने लगे हैं। छात्रा को न्याय दिलने के लिए आंदोलनरत रही मदद सेवा ट्रस्ट संस्था अब इसको लेकर अन्य संगठनों के साथ रणनीति तैयार करने लगी है। मदद सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष तनुजा थाप्टा ने कहा है कि सीबीआई इस मामले की तफ्तीश लगभग 8 महीने से कर रही है। लेकिन सीबीआई ने इस मामले की जांच का कोई भी हिस्सा लोगों के सामने नहीं रखा है। सीबीआई अभी तक लोगों के सामने इतना ही पक्ष रखती नजर आ रही है कि छात्रा प्रकरण का सूरज हत्याकांड से क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस मामले की जांच किस मोड़ पर आकर रुकी हुई है और सूरज की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारियों ने किन लोगों को बचाने के लिए हिरासत में सूरज हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई की चुप्पी के कारण लोगों के मन में कई तरह की शंका पैदा होती जा रही है और कहीं ना कहीं अब लोगों के मन में सीबीआई के प्रति अविश्वास की भावना पनपने लगी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले में 28 मार्च को अदालत में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने जा रही है और यदि इस दौरान कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई तो इस मसले को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App