मनु का फिर गोल्ड पर निशाना

By: Mar 25th, 2018 12:06 am

जूनियर शूटिंग वर्ल्डकप में भारतीय निशानेबाज का करिश्मा

सिडनी— भारतीय निशानेबाजी की नई सनसनी मनु भाकर ने अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शनिवार को गोल्डन डबल हासिल कर लिया। युवा निशानेबाज ने एक महीने के अंदर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने जूनियर महिला दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के अलावा टीम स्वर्ण पदक भी जीत लिया। टीम स्पर्धा में उनकी साथी देवांशी राणा फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर मामूली अंतर से पदक से चूक गईं। हरियाणा के झज्जर की मनु ने मात्र 20 दिन पहले सीनियर विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल ओलंपिक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचा दिया था। इससे पहले उन्होंने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत जीता था और देश के लिए यूथ ओलंपिक कोटा हासिल किया था। मनु ने जूनियर वर्ल्ड कप के चौथे दिन 570 के स्कोर हासिल किया। थाईलैंड की निशानेबाज कन्याकॉम हिरुनफोम 576 के स्कोर के साथ टॉप पर थीं। थाई निशानेबाज 24 शॉट के फाइनल में 20 शॉट की समाप्ति पर मनु से आगे निकल गईं। मनु ने 235.9 के स्कोर से स्वर्ण जीत लिया, जबकि कन्याकॉम 234.9 को रजत और चीन की कैमान लियू 214.2 को कांस्य मिला। देवांशी राणा 195.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। मनु, देवांशी और महिमा की तिकड़ी ने 1693 के कुल स्कोर से स्वर्ण जीता। चीन(1681) को रजत और थाईलैंड (1673) को कांस्य मिला। भारत ने इसके अलावा दिन में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य जीते। भारत के अब पांच स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक हो गए हैं और वह चीन के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसके छह स्वर्ण हैं। गौरव राणा, अनमोल जैन और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर के साथ जूनियर पुरुष दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में टीम स्वर्ण जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App