महिलाओं ने तैयार किए हैंड मेड स्वेटर

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 ठियोग —ठियोग में शनिवार को महिला जागरूकता मंच की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जागरूकता मंच की संस्थापक जिला परिषद सदस्य इंदु वर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में विभिन्न महिला मंडलों से आई महिलाओं ने भाग लिया जबकि ठियोग कुमारसैन के कई जगह चल रहे सिलाई केंद्रों की महिलाओं ने भी बैठक में भाग लिया। इंदु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागरूकता मंच की इस बैठक में बड़ा गांव, मावली, क्यार, धर्मपुर, फिरनू से महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने इस दौरान इन सिलाई केंद्रों की महिलाओं द्वारा हाथ से तैयार किए गए उनके स्वेटर, पेरियां, सूट, अमरेला तथा कई शोपीस दिखाते हुए कहा कि इन सिलाई केंद्रों की महिलाओं ने अपने हाथ से विभिन्न तरह के शोपीस तैयार किए हैं। इंदु वर्मा ने बताया कि विभिन्न सिलाई केंद्रों में इस दौरान 200 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इंदू वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि महिला जागरूकता मंच ठियोग इसके लिए एक शोरूम खोल कर महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उनके स्वेटर आदि को बेचकर महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं इस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और बाजार में मिलने वाले इस तरह के सामान से कहीं बेहतर खुद तैयार किए हुए सामान को लोगों तक पहुंचाएंगी।  उन्होंने कहा कि महिला जागरूकता मंच की ओर से ठियोग कुमारसैन में कई जगह सिलाई केंद्र खोले गए हैं, जहां पर महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही हैं और घर बैठे अपनी अच्छी आय कमा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता को लेकर भी कोशिश की जाएगी और बैंक द्वारा लोन लेकर इस तरह का कारोबार महिलाओं के लिए उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कारगर साबित होगा। बैठक में इस दौरान अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया और कई मुद्दों पर चर्चा की। बड़ागांव सिलाई केंद्र से दीपिका, क्यार से दोरपता, धर्मपुर से सुमन, फिरनू से सुषमा द्वारा तैयार किए गए कई तरह के सिलाई वर्क कढ़ाई के सामान को लेकर इन महिलाओं को बधाई दी गई और सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App