महिला सशक्तिकरण की ली शपथ

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

विश्व महिला दिवस पर सेरी मंच पर कार्यक्रम का आयोजन

मंडी – कंपीटेंट ऑटोमोबाइल को लिमिटेड ने इंडियन रेडक्रॉस सोसयटी के साथ विश्व महिला दिवस के मौके पर सेरी मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अपनी पत्नी और बेटी संग बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विश्व महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का विषय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ रखा गया था। इस दौरान सेरी मंच पर एक हस्ताक्षर बोर्ड भी लगाया गया था, जिसमें उपायुक्त मंडी और उनकी पत्नी ने साइन कर अभियान की  शुरुआत की। इसके साथ ही सेल्फी वाल पर सेल्फी कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बेस्ट सेल्फी पर अवार्ड दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी मंडी राघव शर्मा, प्राचार्य वल्लभ कालेज डा. आईडी शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, आईटीआई मंडी से दिनेश कुमार सहित अन्य हस्तियों ने शपथ दीवार पर हस्ताक्षर कर महिला सशक्तिकरण  की शपथ ली।  कंपीटेंट  ऑटोमोबाइल को लिमिटेड  के जीएम लोकेंद्र वैद्य ने बताया कि कंपीटेंट ऑटोमोबाइल की हिमाचल में सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल डिलरशिप में से एक है और साथ ही हम अपने सामाजिक दायित्व भी बखूबी समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं को को सम्मान अधिकार देना था। इस दौरान नई स्विफ्ट कार भी प्रदर्शित की गई। कंपीटेंटे ऑटोमोबाइल की पीआर निशा मेहता और चीफ आपरेटिंग अफसर अनिरुद्ध गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App