माता पद्मावती नर्सिंग की छात्राओं को डिग्रियां

By: Mar 20th, 2018 12:10 am

 नाहन  —जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग नाहन का पहला दीक्षांत समारोह नाहन में कालेज के सभागार में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा कर चुकी 70 छात्राओं को नर्सिंग की उपाधियां प्रदान कर विभूषित किया। इससे पूर्व डा. राजीव बिंदल द्वारा छह बीघा में निर्मित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के मैदान का भी उद्घाटन किया। इसके उपरांत कालेज के गेलेक्सी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। तत्त्पश्चात कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा पुनित व्यवसाय है जिसमें पीडि़त मानवता की सेवा के अवसर सर्वाधिक विद्यमान हैं। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 1850 के द्वितीय विश्व युद्ध में पीडि़तों की सेवा कर मानवता का एक संदेश दिया था। डा. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में विश्व में प्रशिक्षित नर्सिंग की बहुत मांग है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अरिहंत स्कूल के बच्चों को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया। नर्सिंग कालेज की सात छात्राओं जिन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मुख्यातिथि द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  इससे पूर्व सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल का स्वागत किया तथा माता पदमावती कालेज ऑफ नर्सिंग व अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल जैन ने भी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर एमपीसीएन की प्रधानाचार्य रिझी आशीष ने जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं को शपथ दिलाई। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश दूबे ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता और मनीष चौहान, माता पद्मावती नर्सिंग कालेज के अध्यक्ष अनिल जैन, नगर परिषद की अध्यक्षता अनीता शर्मा, वैशाली जैन, श्रीपाल जैन, दिशांत जैन, जिनेश जैन, सुरेश जोशी, नसीम मोहम्मद दीदान, अमर सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर नर्सिंग कालेज और अरिहंत स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को आकर्षक बनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App