मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन, एमआरआई जल्द

By: Mar 22nd, 2018 12:07 am

चंबा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का ऐलान; बोले, होस्टल के खाने का भी रखें ख्याल

चंबा – स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बुधवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कालेज चंबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक विक्रम जरयाल, पवन नैयर, जिया लाल और जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के साथ भी भेंट की।  स्वास्थ्य मंत्री ने चंबा मेडिकल कालेज अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहां सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा जल्द मिलेगी।  मेडिकल कालेज प्रबंधन को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत दी है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कालेज प्रबंधन प्रशिक्षु डाक्टरों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता को बनाए रखने की दिशा में सुनिश्चित प्रयास करे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मॉनिटरिंग भी की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कालेज की लाइब्रेरी और लैबोरेटरी में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि सरोल में मेडिकल कालेज परिसर के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू होगा।  उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। टेंडर प्रक्रिया के पूरा होते ही भवन निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। इस भवन के निर्माण पर 382 करोड़ रुपए खर्च होंगे।  उन्होंने आपातकालीन यूनिट में जल्द से जल्द डिजिटल एक्स-रे सुविधा आरंभ करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने उपायुक्त चंबा को समय-समय पर मेडिकल कालेज चंबा के औचक निरीक्षण के निर्देश जारी किए। होस्टल में प्रशिक्षुओं को दिए जाने वाले भोजन की शिकायतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही मैस से सैंपल भरने के आदेश भी दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश भी कालेज प्रबंधन को दिए। उन्होंने चिकित्सकों को जेनेरिक दवाएं लिखने के लिए भी कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीसा में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और बालू स्थित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भी शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा आयुर्वेद विभाग ने भी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अनिल ओहरी, उपायुक्त हरिकेश मीणा,  उपमंडलाधिकारी दीप्ति मंढोत्रा, वाइस प्रिंसीपल मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युक्तिधर शर्मा,  मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा के अलावा विभिन्न फैकल्टी के प्रमुख मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App