मैसूर में छाया दिशा का पोस्टर

By: Mar 4th, 2018 12:03 am

हमीरपुर की होनहार ने 180 रिसर्च स्कॉलर्ज को पीछे छोड़ झटका अवार्ड

हमीरपुर— यूनिवर्सिटी ऑफ  मैसूर में नैनो मैटीरियल पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में हमीरपुर की दिशा शर्मा को बेस्ट पोस्टर अवार्ड मिला है। एंटी कैंसर, एंटी बैक्टीरिया और एंटी फंगस की रिसर्च पर दिशा द्वारा प्रस्तुत किया गया शोध पोस्टर वैज्ञानिकों ने जमकर सराहा। पहली व दो मार्च को मैसूर यूनिवर्सिटी में हुई इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में मलेशिया, यूएसए, नीदरलैंड्स, आईआईटी बाम्बे, आईआईएसई बंगलूर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रूड़की सहित विभिन्न शोध संस्थानों के रिसर्च स्कॉलर्ज व वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान 180 रिसर्च स्कॉलर्ज अपने-अपने शोध पोस्टर लेकर आए थे। इस दौरान हर स्कॉलर ने अपनी-अपनी रिसर्च की प्रेजेंटेशन दी। इसमें दिशा शर्मा के रिसर्च पोस्टर को कान्फ्रेंस में सबसे बेहतरीन चुना गया है। दिशा ने पोस्टर में कैंसर, बैक्टीरिया और फंगस कैसे रोकनी है और इनकी रोकथाम के लिए क्या नया कर सकते हैं, इस पर प्रस्तुति दी थी। दिशा एंटी कैंसर पर शोध कर रही हैं कि कैसे कम समय में इसे ठीक किया जा सकता है। हमीरपुर की दिशा शर्मा अढ़ाई साल से यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में एंटी कैंसर, एंटी बैक्टीरिया और एंटी फंगस पर रिसर्च कर रही हैं। दिशा हमीरपुर के कुठेड़ा गांव की निवासी हैं। दिशा शर्मा के पिता देशराज शर्मा डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता सुनीला शर्मा शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हैं। दिशा के दो बड़े भाई-बहन हैं और वे दोनों भी पीजीआई चंडीगढ़ से पीएचडी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App