मैहतपुर में ठंड लेकर लौटी बारिश

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

मैहतपुर – बुधवार सुबह क्षेत्र में हुई बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। इस बारिश से ठंड की ठिठुरन दौबारा बढ़ गई है। बीते सप्ताह की बात करें तो मौसम ने करवट बदलते हुए सर्दी बिलकुल ही कम हो गई थी और दोपहर को गर्मी का अहसास भी होना शुरू हो गया था। क्योंकि दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब पंहुच गया था। इस बार मार्च का महीना ही मई महीने जैसा बन गया था। लोगों ने गर्म ऊनी कपड़े बिलकुल ही पहनने छोड़ दिए थे और गर्मीयों के मौसम के शीतल पेयजल पीने शुरू कर दिए थे। बुधवार तड़के तेज हवा व बारिश ने पुनः सर्दी का एहसास करवा दिया। मंगलवार रात्रि को मौसम घनघोर घटा के साथ छाए बादल बिजली की गड़गड़ाहट के साथ आखिरकार सुबह खूब बरसे। बुधवार सायं तक घने बादल छाए रहे। लोगों ने पुनः ठंड की दस्तक से ऊनी वस्त्र पहने शुरू कर दिए है। मौसम खराब तथा तेज बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया। इस बारिश से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने तथा बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भारी परेशानी हो रही है। यहां तक की बुधवार को बाजार भी सुने रहे, सड़कों में पहले की अपेक्षा आवाजावी भी कम रही, किसानों को पशुओं को चारा लाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस बारिश से झुंगी-झोपड़ी वालों के जीवन पर गहरा असर पड़ा है। इसके साथ क्षेत्र के कच्चें मार्गो पर राहगीरों को चलना मुश्किल हुआ। क्षेत्र की सड़के व अधिकांश लिंक रोडे पर बारिश के कारण खड्डें पड़ गए। किसानों का यह मानना है कि यह बारिश फसलों व सब्जियों के लिए लाभकारी है। जो खेती बारिश पर निर्भर थी वहां पर फसल होने की उम्मीद जगी है और किसान वर्ग ने बारिश को इस समय गेहूं की फसल को सही ठहराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App