मोटिवेटर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वार

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —राज्य में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना से निष्कासित की गई अनुप्रेषितों (मोटिवेटर) ने जयराम सरकार से पुनः नई परियोजना में लगाने की गुहार लगाई है। वहीं, उनके लिए स्थायी नीति बनाने की भी पुरजोर मांग उठाई है। इसी कड़ी में उपमंडल रामपुर की विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रही मोटिवेटरों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री गोविंद ठाकुर से मुलाकात की। मोटिवेटर संघ रामपुर की प्रधान रीमा देवी और सचिव नीमी देवी ने प्रदेश सरकार और वन मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जलागम विकास मंडल रामपुर में पांच विकास खंडों के तहत रामपुर, आनी, कुमारसैन, चिड़गांव और रोहडू की 72 पंचायतों में ये मोटिवेटर पिछले 11 वर्षों से सेवाएं दे रही हैं। परियोजना के निर्देशानुसार हर पंचायत में परियोजना की ओर से वर्ष 2006 से 2017 तक एक-एक अनुप्रेरक की नियुक्ति की गई थी। इन मोटिवेटरों द्वारा परियोजना क्रियान्वयन के समय ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों जैसे आजीविकावर्धन गतिविधि के तहत समान रुचि समूह गठित करने, संस्थागत सुदृढ़ीकरण गतिविधियों के तहत पैदल रास्ते, पैदल पुलियां निर्माण, सिंचाई कूहल निर्माण व जल संग्रहण टैंक आदि विकास कार्यों के लिए उपभोक्ता समूह बनाने और पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का त्रैमासिक प्रगति विवरण संबंधित इकाई को देने में विगत वर्षों में पूरी तरह से सहयोग किया गया है। आज ये मोटिवेटर परियोजना में किसी भी तरह के संगठन बनाने और पंचायत से संबंधित हर गतिविधि को करने में सक्षम हैं। अक्तूबर 2016 में सभी मोटिवेटरों को मुख्य परियोजना निदेशक द्वारा सेवाआें को जारी रखने के लिए केडब्ल्यूएफ परियोजना के लिए सहमति और असहमति पत्र की स्वीकृति मांगी गई थी, जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार की थी। 31 मार्च 2017 को परियोजना का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब इन मोटिवेटरों को परियोजना और पंचायतों द्वारा निष्कासन पत्र दे दिया गया है। इन मोटिवेटरों ने प्रदेश सरकार और वन मंत्री से मांग की है कि पंचायतों में कार्यरत सभी मोटिवेटरों को वन विभाग के अधीन लाकर उनके लिए स्थायी नीति बनाई जाए, ताकि उनकी आजीविका निरंतर चलती रहे और परिवार का जीवन यापन भली-भांति हो सके। उन्होंने कहा कि वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मोटिवेटरों को आश्वासन दिया है कि उन्हें वन विभाग के तहत समायोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मीरा देवी, प्रभा देवी, नीतू कुमारी, काकी और बसंती के अलावा अन्य मोटिवेटर उपस्थित रहीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App