मोहित ने हिमाचल की झोली में डाला रजत

By: Mar 6th, 2018 12:06 am

सुंदरनगर— सुंदरनगर उपमंडल के पलोहटा से मोहित प्राशर ने ऑल इंडिया इंटर साई रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। रोहतक में हुई प्रतियोगिता में मोहित ने यह मुकाम पाया। वहीं, साई एक्सटेंशन सेंटर व एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर के कोच नरेश ठाकुर ने मोहित को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर, मोहित ने अपनी इस जीत का श्रेय बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर को दिया। बता दें कि मोहित ब्वॉयज स्कूल सुंदरनगर में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है व एमएलएसएम कालेज में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की ओर से स्थापित किए गए एक्सटेंशन सेंटर में बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर से बॉक्सिंग के गुर सीखे।

सेंटर में 10 बहा रहे पसीना

वर्तमान में 10 बच्चों को साई एक्सटेंशन सेंटर की स्कीम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं, इस सेंटर की क्षमता को भी डबल कर दिया गया है। कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि इंडोनेशिया के जकार्ता में भी आशीष चौधरी ने सीनीयर वर्ग में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने बताया कि इस समय तीन मुक्केबाज नेशनल कैंपस में है, जो कि भारत की ओर से मुक्केबाजी में प्रतिनिधित्व करेंगे। यह एक्सटेंशन सेंटर बॉक्सिंग के क्षेत्र में हिमाचल में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर उभर कर सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में चयन के आधार पर ही प्रशिक्षण के लिए बॉक्सरों का चयन किया जाता है, जिसमें 12 से 18 साल तक ही युवा लिए जाते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App