यशवंत-शीतल की डे्रस बेहतरीन

By: Mar 25th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर  —एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर की केंद्रीय छात्र परिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति नवरस-2018 में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया और हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नवरस के समापन पर उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिनको परिषद के सलाहकार व कार्यकारिणी द्वारा शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  पहले दिन की गतिविधियों में कविता पाठ में साक्षी और ममता, समूहगान में भारती ग्रुप और रेखा ग्रुप, भाषण  प्रतियोगिता में रेणु और साक्षी व अभय, एकल नृत्य में काजल और श्रुति, फैंसी ड्रेस में यशवंत और शीतल, लघु नाटिका आशा व ग्रुप और फिजिकल एजुकेशन ग्रुप, पोस्टर मेंकिंग में दीपू कुमार और संजना, फोटोग्राफी में यशवंत व विनोद, नारा लेखन में संगीता और चेष्टा, वॉल पेंटिंग में दिव्या व यामिनी व आरजू और चेतना ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद में रेखा और अंकिता व शैलजा और आशीष ने, एकल गान में प्रियंका व समर ठाकुर, मेहंदी प्रतियोगिता में आंचल मोनिका इनस्ट्रूमेंटल म्यूजिक में विनय भारती व सुनील कुमार, मॉडल विद बेस्ट में ज्योति व मनीषा और यति व अपूर्वा, समूह नृत्य में पीजी साइंस ग्रुप और फिजिकल एजुकेशन गु्रप ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज प्रिंसीपल डा. पीके जम्वाल, डा. सीपी कौशल, डा. लतेश कपूर, मनोज शर्मा, सतीश कपूर, मुख्य सलाहकार अजय कपूर समेत कालेज का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App