युवाओं को पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के गुर

By: Mar 20th, 2018 12:09 am

 धर्मशाला—युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विभिन्न युवक मंडलों एवं सीयू के छात्रों ने खेल-खेल में पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट और लीडरशिप के गुर सीखे। खेल विभाग ने केंद्रीय विवि के सामाजिक कार्य विभाग के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा सेवाएं खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पांच दिनों तक चले कार्यक्रम में पहुंचे युवक व युवतियों ने विभिन्न सत्रों में लर्निंग प्रोग्राम के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने युवाओं को नेतृत्व क्षमता के टिप्स दिए। इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के सह आचार्य सवाव अहमद एवं आंवरीन जमाली ने युवाओं को खेल के साथ सामाजिक कार्यों का बोध करवाया। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के संयुक्त तत्त्वावधान में 15 से 19 मार्च तक युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला भर से नोडल युवा मंडल पदाधिकारी, युवा स्वयंसेवी व सामाजिक कार्य विभाग के 60 प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लिया। इस शिविर में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्री शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ते हुए अनेक बार युवा सुख और दुख की आड़ में किसी न किसी प्रकार के नशे का सहारा लेने लगते हैं। युवा वर्ग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारा युवा वर्ग किशोरावस्था में ही आधुनिकता की चकाचौंध से भ्रमित होकर जिज्ञासावश नशीले पदार्थों के सेवन का शिकार हो जाता है। इस शिविर से युवाओं को युवा विषयों, युवामंडल नेतृत्व क्षमता संवर्धन, संचार व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, स्वैच्छिक सेवा भावना, किशोर व युवा स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, शिक्षा, लिंग समानता तथा युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस पांच दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रशासन तथा युवा सेवा एवं खेल विभाग से संबंधित अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, सहायक प्रो. शबाव अहमद, डा. एचआर शर्मा, सहायक प्रो. अंबरीन जमाली, जिला आपदा प्रबंधन से भानू शर्मा, डा. सचिन तथा टीसीसीआर से डा. सोनम ने भी शिविर में भाग लेने वाले युवाओं से अपने विचार साझा किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App