यूएस-चीन में तनाव से लुढ़का बाजार

By: Mar 23rd, 2018 12:04 am

मुंबई— अमरीका और चीन के बीच जारी तनाव के वैश्विक व्यापार युद्ध की शक्ल लेने की आशंका से मची खलबली के बीच कनिष्क गोल्ड द्वारा 14 बैंकों को 840 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाने की खबरों से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129.91 अंक लुढ़ककर 33006.27 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40.50 अंक की गिरावट में 10114.75 अंक पर बंद हुआ। अमरीका और चीन के बीच बौद्धिक संपदा और आयात शुल्क का मामला जोर पकड़ रहा है। अमरीका ने चीन ने आयातित वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने और चीन ने इसका करारा जवाब देने की बात कही है, जिससे निवेशकों का रुझान जोखिम भरे शेयर बाजार में घट गया है। इस उथल-पुथल का सबसे अधिक असर यूरोपीय बाजारों पर पड़ा है और अधिकतर एशियाई बाजार भी इसकी चपेट में हैं। घरेलू स्तर पर कनिष्क गोल्ड द्वारा सबसे अधिक चपत भारतीय स्टेट बैंक को लगी है, जिससे सेंसेक्स की कंपनियों में बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही है। इसके अलावा रिएल्टी, दूरसंचार और इंडस्ट्रियल्स समूहों के सूचकांक में रही गिरावट से शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App