राजेंद्र को सिरमौर के कर्मचारियों की कमान

By: Mar 15th, 2018 12:10 am

 नाहन —आखिरकार कर्मचारियों के महाकुंभ में बुधवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर इकाई के मुखिया के चुनाव नाहन में संपन्न हो गए। जिला परिषद भवन नाहन में पहुंचे जिला भर से सैकड़ों की तादात में कर्मचारियों ने वन मंडल नाहन कार्यालय में तैनात अधीक्षक व वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजेंद्र पाल बब्बी को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सिरमौर इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी के राज्य सलाहकार देवेंद्र शर्मा बतौर चुनाव अधिकारी जिला परिषद भवन नाहन में पहुंचे। उन्होंने जिला भर से पहुंचे सभी नौ उपइकाइयों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया आरंभ की तथा अध्यक्ष पद के लिए सभी इकाइयों से नामांकन मांगे। इस प्रक्रिया में जिला भर से महासंघ के जिला अध्यक्ष के लिए केवल एक नाम राजेंद्र बब्बी का सामने आया। जिला अध्यक्ष के लिए अनिल गौतम ने राजेंद्र बब्बी का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन नाहन मेडिकल कालेज के महेश कुंडलस ने किया। किसी और कर्मचारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए न आने पर चुनाव अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने राजेंद्र पाल बब्बी को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सिरमौर इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया। उसके पश्चात चुनावी कार्यकारिणी की अन्य पदों पर कार्रवाई अमल में लाई गई। दूसरे स्थान पर महासचिव पद के लिए वरिष्ठ कर्मचारी नेता व सराहां से रमेश भारद्वाज के नाम का प्रस्ताव विजय ठाकुर ने रखा। महासचिव पद के लिए भी केवल एक नाम होने की बजह से रमेश भारद्वाज को महासंघ का जिला महासचिव घोषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से बैसाखी राम को जिला कार्यकारिणी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में चुनावी प्रक्रिया के तहत द्विवार्षिक कार्यकारिणी में अनिल गौतम सराहां, सुनील तोमर पांवटा साहिब, वंदना ठाकुर ददाहू, नंदलाल भाटिया राजगढ़, जोगेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब, केवल राम शर्मा नाहन को सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मेडिकल कालेज नाहन से प्रीतम कौर व बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज को महासंघ का मुख्य सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा राजेश शर्मा को अतिरिक्त महासचिव, दीपक गर्ग को कार्यालय सचिव, रामलाल शर्मा व विजय ठाकुर को प्रेस सचिव के अलावा रमेश शर्मा, विजय कुमार, संजय सोढी व अनिल शर्मा को संयुक्त सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन सचिव के पद पर धनी सिंह अत्री, अर्चना शर्मा, हरदेव ठाकुर, अनिल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, इंद्र दत्त शर्मा, बहादुर सिंह वर्मा, देवेंद्र कुमार व विजेंद्र ठाकुर को जिला कार्यकारिणी में बतौर संगठन सचिव नियुक्त किया गया। तमाम चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने महासंघ की जिला कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिला प्रशासन के साथ जल्द होगी जेसीसी मीटिंग

जिला परिषद भवन नाहन में संपन्न हुए महासंघ के जिला इकाई के चुनाव में जिला भर से पहुंचे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र बब्बी ने कहा कि महासंघ की शीघ्र ही जिला प्रशासन के साथ जेसीसी की बैठक की जाएगी तथा जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को कर्मचारियों की मांगों को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। राजेंद्र बब्बी ने कहा कि नाहन के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के माध्यम से महासंघ की जिला इकाई सिरमौर की मांगों को सरकार तक पहुंचाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App