राष्ट्र धरोहर के साथ स्वास्थ्य का भी रखें ख्याल

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के समीप बचत भवन में शुक्रवार को  एसजेवीएनएल के सौजन्य से विश्व हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्रीय धरोहर व स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर ने जन स्वास्थ्य व राष्ट्र धरोहर को बचाए रखने पर बौद्धिक दिया। उन्होंने राष्ट्र की धरोहर जिसमें प्राचीन हिंदू संस्कृति, पूजा पद्धति, देव समाज, मातृशक्ति, पौराणिक भाषा, हिंदू ऋतुओं, दिनचर्या व युगों से चली अन्य पद्धतियों व अन्य बारे में व्याख्यान कर सबको राष्ट्र की अन्य धरोहरों को भी बचाने के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया। विजय शंकर ने इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को बताया कि जिस प्रकार राष्ट्र धरोहर की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है उसी प्रकार हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखना अति आवश्यक है। जब तन स्वस्थ तो राष्ट्र भी स्वस्थ व तंदरुस्त रहेगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, जिला परिषद कल्पा विजय नेगी, पूर्व जीप सदस्य मीना नेगी, सुभाष नेगी, श्री भगवान, संतोष नेगी व अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App