रिकवरी को कदम उठाएगा नगर निगम

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

स्लॉटर हाउस के ठेकेदार ने नहीं दिया तीन साल से पैसा,37 लाख लेने हैं

शिमला – शिमला शहर में चल रहे स्लॉटर हाउस  के ठेकेदार से 37 लाख रुपए की रिकवरी के लिए नगर निगम कदम उठाएगा। ठेकेदार ने अभी तक निगम को पुरानी देनदारी चुकता नहीं की है जिसपर निगम की वित्त कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर वित्त कमेटी ने जांच कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए इसे  निगम की मासिक बैठक में लाने को कहा है। यहां निगम का हाउस इसपर चर्चा के साथ निर्णय लेगा कि पुरानी रिकवरी को किस तरह से किया जाए। नगर निगम के स्लॉटर हाउस को लेकर निगम ने एक जांच कमेटी गठित की थी जिसने वित्त कमेटी को अपनी सिफारिशें दे दी हैं।  निगम पार्षदों की छह सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्लॉटर हाउस के कागजातों की पड़ताल के बाद उसमें खामियां पाई हैं , वहीं तीन साल पहले करीब 27 करोड़ की लागत से बनाए गए स्लॉटर हाउस से अभी तक एमसी को फीस नहीं मिली है। ऐसे में नगर निगम को ठेकेदार से तीन साल की 37 लाख रुपए की रिकवरी करनी है। कमेटी रिपोर्ट में इस रिकवरी को वसूलने की सिफारिशें हैं जिसमें कमेटी ने ठेकेदार को 31 दिसंबर तक का समय देने की सिफारिश के साथ किश्तों में अदायगी करने का विकल्प सुझाया है। जिसके बाद उक्त ठेकेदार को डिफाल्टर घोषित कर नए ठेकेदार को काम सौपने की बात कही गई है।  इसके अलावा कमेटी ने  बढ़े हुए दस प्रतिशत स्लॉटरिंग रेट के साथ अप्रैल माह में नया समझौता हस्ताक्षर करने की भी सिफारिश की है। वहीं अब स्लॉटर हाउस जांच कमेटी जिसमें पार्षद विवेक शर्मा, शैली शर्मा, दिवाकर देव शर्मा ,आरती चौहान, बिटटु पन्ना के अलावा वीपीएचओ व अन्य दो अधिकारी भी शामिल हैं। सिफारिशों को लागू करने का अंतिम फैसला हाऊस में होगा। बुधवार को आयोजित वित्त , संविदा एवं योजना समिति की बैठक में उक्त मुख्य विषय के अतिरिक्त दो अन्य प्रस्तावों को भी पास किया गया । बैठक की अध्यक्षता महापौर कुसुम सदरेट ने की वहीं उपमहापौर राकेश शर्मा , समिति सदस्य व अधिकारी  उपस्थित रहे।

सीवरेज पाइपें बिछाने का प्रस्ताव पारित

वित्त कमेटी की बैठक में  सीवरेज पाइपें बिछाने के दो प्रस्ताव भी पारित किए गए । इसमें झंझीड़ी क्षेत्र से लालपानी स्थित एसटीपी तक सीवरेज पाइप बिछाने के 97,17,815 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा आईजीएसमी हॉस्टल, हॉलीओक से बाबा बालक नाथ मंदिर, संजौली होते हुए वार्ड 17 स्नोडोन स्थित एसटीपी तक सीवेरज पाइप बिछाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसपर कुल 27, 64,100 रुपये की लागत आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App