रिकांगपिओ में जंग खा गई मिक्सचर मशीन

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के समीप लोक निर्माण विभाग की मिक्सचर प्लांट मशीन बीते 14 वर्षों से धूल फांक रही है, जबकि इस मिक्सचर प्लांट मशीन को करोड़ों की लागत से खरीदा गया है ताकि किन्नौर की संपर्क सड़कों की टायरिंग, मैटलिंग की जा सके। लोक निर्माण विभाग ने 2005 में  मिक्सचर प्लांट मशीन को करीब 80 लाख रुपए्र की लागत से खरीदा था मगर विभागीय उदासीनता के चलते यह मशीन आज दिन तक जंग खा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी मिक्सचर प्लांट मशीन की हालत अखबार की सुर्खियां बनी तब आनन-फानन में विभाग ने इस मिक्सचर प्लांट को शुदारंग बाइपास सड़क के समीप स्थापित कर दिया गया, लेकिन इस मशीन के कुछ कलपुर्जे न होने की दुहाई देकर विभाग ने इसे चालू नहीं किया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि विभाग द्वारा लावारिस अवस्था में छोड़े जाने के कारण कुछ कलपुर्जे जंग खा गए, कुछ चोरी हो गए। आज 14 वर्ष बाद भी यह मिक्सचर प्लांट शुदारंग बाइपास सड़क पर लावारिस हालत में जंग खा रही है। अगर विभाग समय रहते इस मिक्सचर प्लांट मशीन को स्थापित करता तो आज जिला के संपर्क सड़कों की टायरिंग के लिए करोड़ों रुपए ठेकेदारों को व्यय नहीं करने पड़ते और सड़कों की हालत भी सुधरी होती। इस मामले में सहायक अभियंता राहुल ने कहा कि मिक्स्चर प्लांट मशीन के कुछ कलपुर्जे न होने से मशीन नहीं चल रही है। इस बारे में अधिक जानकारी न होना बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App