रि-अपीयर में एफ ग्रेड आने पर एसएफआई का प्रदर्शन

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – बार-बार पेपर देने के बाद भी रि-अपीयर में एफ ग्रेड मिलने के विरोध में एसएफआई इकाई हमीरपुर ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिला अध्यक्ष आदेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने बताया कि जो छात्र अभी छठे सेमेस्टर में पहुंचे हैं, उनका प्रथम, तृतीय सेमेस्टर में लगातार बार-बार पेपर देने के बाद भी रि-अपीयर में एफ ग्रेड आ रहा है। जब यह बात कालेज में अध्यापकों से की जाती है तो बोला जाता है कि आपने मासिक पेपर नहीं दिया है, इसके चलते आपकी असेस्मेंट नहीं भेज रहे। उन्होंने कहा कि यह जो परिणाम आया है उनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर में ज्यादातर पेपरों में छात्रों को एफ ग्रेड आ रहा है। पेपर ठीक होने के बाद भी छात्र फेल हो रहे हैं। गुरुवार को एसएफआई के साथ मिलकर तमाम छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया और आने वाले समय में छात्र एक बड़ा आंदोलन करेगी। जल्द से जल्द कालेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन इसके ऊपर कार्रवाई करे और तमाम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। धरने में कई छात्र उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App