लाणी बोराड़-शलाना-नेहरपाब में प्यास बेकाबू

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

रोनहाट —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल हरिपुरधार के अधीन राजकीय मिडल स्कूल लाणी बोराड़ में बीते दो माह से पेयजल किल्लत बरकरार है। स्कूल में पढ़ रहे लगभग 50 नौनिहालों के बीच पीने के पानी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है। यहां तक कि स्कूली बच्चों को अपने घर से प्यास को बुझाने के लिए बोतल में पानी को ले जाने में विवश होना पड़ रहा है। गौर हो कि 12 फरवरी को खुले इस स्कूल में पानी की बूंद तक प्राप्त नहीं हो रही है। स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह शर्मा ने बताया कि बीते दो माह से स्कूल में पानी न होने से बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे स्कूल शिक्षक व एसएमसी कमेटी का कहना है कि पानी की किल्लत बारे आईपीएच विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत किया है। उन्होंने आरोप जड़ा है कि ड्यूटी में कोताही बरतने से भी पानी नहीं मिल रहा है। यहां तक कि मिड-डे मिल का भोजन तैयार करने के लिए भी मिड-डे मिल के कर्मियों द्वारा भी कुएं आदि से पानी लाने में मजबूर होना पड़ रहा है। , इस संबंध में उपमंडल हरिपुरधार के सहायक अभियंता ने पानी न होने की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों के शरारती तत्त्व को लेकर यह समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उच्च अधिकारी से बात की जाएगी व पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App