लाहुली आलू से बनेंगे चिप्स

By: Mar 20th, 2018 12:10 am

केलांग —कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय विधानसभा चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र लाहुल घाटी पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक ढंग से स्थानीय लोगों ने सिस्सू गौंदला, यंगला, मूलिंग, गौशाल तक जगह-जगह लोगों ने मंत्री का खतग पहनाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। कृषि मंत्री अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान घाटी की लोगों की समस्या सुनेंगे और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान सिस्सू में जनसभा को संबोधित करते हुए डा. रामलाल ने बताया कि कृषि, बागबानी और पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर लाहुल-स्पीति को प्रदेश का अग्रणी जिला बनाना लक्ष्य रहेगा तथा कृषि के क्षेत्र में धन की कमी आड़े आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एशिया में बीज आलू के नाम से मशहूर लाहुल-स्पीति जिले के आलू को फिर से नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति के आलू को कुल्लू व कांगड़ा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर चिप्स तैयार किया जाएगा, जिससे किसानों को मुनाफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि में आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा पुरानी व्यवस्था, जिसमें साढे 12 बीघा भूमि की शर्त को खत्म कर कम भूमि वालों को भी पावर ट्रिलर, पॉलीहाउस और स्प्रिंगकल का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि रोहतांग टनल के बन जाने से लाहुल-स्पीति में पर्यटन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर विकसित हो सकें। वहीं लाहुल घाटी फूलों की खेती की ओर अग्रसर हो रही है तथा फूलों को दिल्ली के बाजार तक भेजने के लिए बस किराए में 25 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App