लो जी!…अब फिर लौट आई ठंड

By: Mar 22nd, 2018 12:07 am

चंबा – मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए चंबा में मंगलवार रात से जमकर बारिश हुई। रात भर बारिश के बाद बुधवार सुबह से ही तेज गरजना के साथ जोरदार बारिश का दौर चलता रहा। चंबा में जोरदार धमाकों के साथ दोपहर तक मूसलाधार बारिश होती रही। इस दौरान पहाड़ों पर हल्का हिमपात होने से एक दिन में ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह से खिल रही प्रचंड धूप के बाद चंबा में भी गर्मी का एहसास होने लगा था, जिससे लोगों ने गर्म कपड़ों को अलविदा कहना शुरू कर दिया था। वहीं निचले क्षेत्रोें में तो दिन के समय पड़ रही गर्मी से लोग पंखों का सहारा लेने लग पड़े थे। वहीं, बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट के बाद ठंड फिर लौट आई है। वहीं गर्मी घोषित कर चुके लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। बारिश के बाद चंबा का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जो एक दिन पहले 27 डिग्री को टच कर गया था। बारिश से तापमान 11 डिग्री तक लुढ़क गया है। बुधवार को दोपहर बाद तक  जारी मूसलाधार बारिश स्कूली बच्चों के अलावा काम पर जाने वाले लोगों को भी कई तरह की परेशानियां पैदा करती रही। ऊबड़-खाबड़ रास्तों में पानी और कीचड़ से सने रास्तों के बीच भीग कर लोग दफ्तर एवं छात्र स्कूल पहुंचे। बुधवार को हुई बारिश किसानों एवं बागबानों के लिए राहत का पैगाम लेकर आई है। उधर, मौसम विशेषज्ञों ने चंबा सहित अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को भी बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पहले गर्मी… और अब फिर सर्दी

अहम है कि उपमंडल भरमौर में तेज धूप खिलने से ठंड से राहत मिली थी और दिन के समय लोग गर्म कपड़े उतारने को मजबूर हो रहे थे। अचानक ही मौसम बदलने से अब फिर से ठंड से दिक्कतें बढ़ा दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App