वन-वे होगी हिडिंबा-लौगहट सड़क

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

मनाली- आगामी पर्यटन सीजन के दौरान मनाली में यातायात की समस्या से निपटने के लिए मनाली के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एसडीएम मनाली ने एक बैठक की। बैठक में विभिन्न अहम निर्णय लिए गए। एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि मनाली में पर्यटन सीजन के दौरान यातायात समस्या रहती है, जिसके मद्देनजर बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिडिंबा से होकर जो वन विभाग की सड़क लौगहट के लिए जाती है, वहां पर वन-वे किया जाएगा, जिसमें पर्यटन निगम का एक बंद पड़ा टैंक आता है, उसकी वजह से वाहन ढुंगरी से ही वापस आ जाते हैं, जिससे ढुंगरी में यातायात समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सचिव पर्यटन निगम के समक्ष टैंक को हटाने का मुद्दा उठाया जाएगा, जिससे टैंक को हटाकर सड़क वन-वे हो जाएगी और ढुंगरी की यातायात समस्या का समाधान हो जाएगा। रमन ने कहा कि पुलिस स्टेशन से लेकर मनाली ब्रिज और चौक से लेकर ढुंगरी तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार से कोई वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान निजी स्कूल जो बच्चों को बसों की सुविधा देते हैं, वे मंगलवार को बच्चों की छुट्टी कर शनिवार को स्कूल खोलें, क्योंकि मंगलवार को रोहतांग दर्रा बंद होने से सैलानी मनाली और आसपास के पर्यटन स्थलों में ही घूमते रहते हैं, जिससे यातायात समस्या विकराल रूप ले लेती है तथा स्कूल के नौनिहाल देर शाम घर पहुंचते बच्चों की समस्या को देखते हुए मंगलवार को छुट्टी करने का आग्रह किया तथा पर्यटन सीजन के दौरान सुबह स्कूल और शाम को छुट्टी का समय निर्धारित करें, जिससे बच्चों को कोई यातायात की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटन सीजन के दौरान बड़े माल वाहन ट्रकों से सामान उतारने का समय और स्थान निश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में स्वच्छता अभियान छेड़ा जाएगा, जिसमें मनाली के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं मिलकर सफाई अभियान चलाएंगी। बैठक में पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, निजी स्कूल के प्रधानाचार्य, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन सहित अन्य संस्थाआें के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App