वसूली को थमाया डैमेज रिपोर्ट बिल

By: Mar 13th, 2018 12:05 am

 करसोग- पिछले कुछ महीनों से लगातार सड़क चौड़ी करने के नाम पर सैकड़ों टन मलबा हरे-भरे जंगलों में फेंकने वाला मामला ‘दिव्य हिमाचल’ की सुर्खियां बनने के बाद वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए लोक निर्माण विभाग के नाम लगभग नब्बे हजार रुपए का डेमेज रिपोर्ट बिल वसूली के लिए थमा दिया है। वन मंडल अधिकारी राज कुमार शर्मा ने कहा कि नुकसान के मुआवजे का भुगतान लोनिवि ने नहीं किया तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ अभी भी कई स्थानों पर सड़क चोड़ी करने के नाम पर व मलबा हरे-भरे जंगलों में फेंककर पर्यावरण का सत्यानाश कई क्षेत्रों में करने का सिलसिला अभी भी जारी है। जंगलों को हुए नुकसान के बाद वन विभाग व लोनिवि आपसी तौर पर पत्राचार में ही पूरे मामले को उलझा कर चला हुआ है। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने गहन छानबीन की मांग रखी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान करसोग के अनेक स्थानों पर सड़क चौड़ी करने का काम लोनिवि द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से किया गया है, जिसमें सड़क तो चौड़ी हुई परंतु जो मलबा निकला, उस मलबे को निर्धारित की गई डंपिंग साइट पर नहीं पहुंचा कर करीब ही सड़क के किनारे जंगलों में सैकड़ों टन मलबा फेंक दिए जाने के प्रमाण आज भी मौजूद हैं, जिसमें हरे-भरे जंगलों को भारी नुकसान मलबे के कारण पहुंचा है। कई नाले मलबे में दफन हो चुके हैं। हैरानी तो इस बात की है कि सड़क चौड़ी करने के लिए जो मलबा निकला उसको दूर डंपिग साइट पर पहुंचाने का पूरा खर्च ठेकेदार को दिया गया परंतु मिलीभगत के चलते सारा मलबा जहां सड़क चौड़ी हुई वहीं पर सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया गया, जो आज भी जारी है। इसको लेकर उच्च स्तरीय छानबीन की जाती है तो निश्चित तौर पर वन विभाग तथा लोनिवि के संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर्मियों की मिलीभगत सामने आएगी। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा कि पूरे तथ्यों तथा फोटो सहित यह मामला एनजीटी को कार्रवाई के लिए जल्द भेजा जा रहा है। उधर, मामला सामने आने पर लोनिवि तथा वन विभाग भी अब कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। वन मंडलाधिकारी करसोग आरके शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि करसोग क्षेत्र में सड़क चौड़ी करने के नाम पर जो मलबा जंगल में फेंका गया है, उसमें लोनिवि को पत्र लिखते हुए कई दफा कहा जा चुका है कि वह संबंधित ठेकेदारों के नाम बताएं तथा उनका भुगतान रोक दें अन्यथा करसोग पुलिस के पास लोनिवि के खिलाफ  नियमानुसार मामला दर्ज करवाया जाएगा। ताजा कार्रवाई में नब्बे हजार रुपए की डेमेज रिपोर्ट काट कर लोनिवि को भेज दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App