विकास की ओर बढ़ते… पद्धर के कदम

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 पद्धर —पद्धर एक बहुत बड़ा शहर तो नहीं, लेकिन अब इस कस्बे के कदम  विकास की ओर बढ़ चुके हैं। बेरोजगारी व गरीबी के इस दौर में छोटे-छोटे कस्बे रोजगार के अवसरों से किसी हद तक बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या को मिटाने के लिए प्रयासरत हैं। द्रंग विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु व दिल की धड़कन माने जाने वाले छोटे से कस्बे पद्धर ने दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाया है।शिक्षा से लेकर निजी स्कूलों ने व दुकानदारों ने विकास में अहम भूमिका निभाई है। यहां पर 20 निजी स्कूलों में 350 शिक्षकों व गैर शिक्षकों को रोजगार मिला है। पद्धर क्षेत्र में 400 छोटी और बड़ी दुकाने हैं, जिससे लगभग 400 आदमियों को रोजगार मिला है तथा यहां पर एक डिग्री कालेज भी है। द्रंग खंड में 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं व हजारों छात्र इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों का केंद्र बिंदु पद्धर ही है। नतीजतन यहां कपडे़, जूतों से लेकर किताबों और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं से दुकानदारों का कारोबार बढ़ा है। इसके साथ ही यहां पर एक सरकारी व एक मान्यता प्राप्त आईटीआई भी है, जहां लगभग 15 लोगों को रोजगार मिला है। पद्धर में होटलों, ढाबों व मोबाइल इत्यादि दुकानों का कारोबार अत्यधिक बढ़ा है। यहां पर 65 टैक्सियां, 65 जीपें, दस ऑटो और 25 टिप्पर , दस बसें व 86 ट्रक, 12 जेसीबी मशीनें हैं, जिनमें 400 आदमियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। पद्धर बाजार में हार्डवेयर, सरिया, ईंट, रेता व निर्माण संबंधी सभी वस्तुएं  उपलब्ध हो जाती हैं। पद्धर क्षेत्र के लोग अधिकतर कृषि पर निर्भर हैं। मटर, गोभी, मूली व आलू आदि सब्जियां लगाकर लगभग 60 किसानों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। यहां पर देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट, चामुंडा देवी, माहूंनाग व चतुर्भुजा आदि ऐसे मंदिर हैं, जिनमें दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है । इससे लगभग 60 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। पद्धर में सात दुकाने आभूषणों की हैं, जिनमें लगभग सात लोगों को रोजगार मिल रहा है, पद्धर कस्बे में 15 दुकानें फर्नीचर की हैं, जिससे लगभग 30 लोगों को रोजगार मिल रहा है। पद्धर कस्बे में 25 दुकाने कपड़ा सिलाई की हैं, जिससे लगभग 50 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। पद्धर कस्बे में एक पेट्रोल पंप भी है, जिससे पांच लोगों को रोजगार मिल रहा है, इस कस्बे में 12 छोटी बड़ी दुकानें मोटर मेकेनिक की दुकानें हैं व आठ दुकानें टायर पंक्चरों की हैं, जिससे 50 लोगों को रोजगार मिल रहा है। पद्धर में डाक सुविधा, विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, कृषि प्रसार केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, प्रदेश राज्य सहकारी बैंक,  को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड आदि व साथ ही एटीएम की सुविधा से भी लोगों को रोजगार मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App