विदेश मंत्री ने हमारा पूरा साथ दिया, लेकिन…

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 भटेहड़ बासा  —चार साल पहले 2014 को इराक के मौसूल में आतंकियों के चंगुल में फंसे 39 भारतीयों की मौत की खबर आने से लंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।  इनमें से एक देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भटहेड़ के कदरेटी गांव का इंद्रजीत पुत्र परदेसी राम भी था।  परदेसी राम ने बताया कि जबसे उनके बेटे का अपहरण आतंकियों द्वारा किया गया था उसके बाद विदेश मंत्री से लगातार उनकी बात होती रही व उन्होंने हमारा पूरा साथ दिया। लेकिन हिमाचल प्रदेश के नेताओं ने हमारे साथ बात करने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई । परदेसी राम ने बताया कि हमें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि प्रदेश सरकार ने हमारी कोई भी आर्थिक मदद नहीं की। उन्होंने बताया कि हम जब भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने जाते थे तो पंजाब से अगवा किए गए लड़कों के परिवार वाले भी हमारे साथ होते थे। वे हमें बताते थे कि पंजाब सरकार की तरफ  से उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए की धनराशि मुहैया करवाई जाती थी, जबकि हिमाचल सरकार की तरफ से हमारे परिवारों को आर्थिक सहायता तो दूर हम लोगों की एक बात तक नहीं सुनी जाती थी। उन्होंने  सांसद अनुराग ठाकुर पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने एक बार भी हमसे बात करने की जहमत तक नहीं उठाई। स्थानीय लोगों में पंचायत प्रधान पूनम देवी, उपप्रधान देवराज, जुगल किशोर, पिंकी, बीडीसी मीनू देवी, अमन कुमार व विश्व कुमार सहित समस्त लोगों ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App